Site icon Mandi News

आज की मौसम विभाग रिपोर्ट : अगले 3 दिन आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट हुआ जारी

मौसम विभाग

मौसम विभाग

आज की मौसम रिपोर्ट ( Todya Mosham Vibhag Rioprt) जारी हो चुकी है।। हरियाणा मौसम कैसा रहेगा। राजस्थान में बारिश कब होगी। दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा। महाराष्ट्र में बारिश कब होगी। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग रिपोर्ट। के बारे में जानेंगे। हाल ही मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी की है।

 

आज की मौसम विभाग रिपोर्ट क्या है :

गर्मी का समय शुरू हो चुका है। हर रोज तापमान बढ़ता ही जा रहा है। कड़कड़ाती धूप के कारण तापमान में तेज़ी बन रही है। कृपा करके अपने आसपास या घरों की छतों पर किसी बरतन या अन्य किसी सुविधा के अनुसार पानी जरूर रखें। ताकि पक्षियों को पानी मिल सके। उन्हें गर्मी से राहत मिले। यह कार्य हमारा कर्तव्य समझकर जरूर करें। Mosham Vibhag Riport । आज का मौसम कैसा रहेगा। जानेंगे मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट। आने वाले दिनों में बारिश कब होगी।।

 

आज दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा : Delhi Weather Riport

विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज दिल्ली का मौसम रिपोर्ट जारी की गई है। आंधी की संभावना बताई जा रही है। अलर्ट जारी किया गया है।

 

छत्तीसगढ़ मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग छत्तीसगढ़ के मुताबिक यह जानकारी सांझा की गई है कि पूर्वी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तथा मराठ वाडा के अलग अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना बताई गई है। तेज हवाएं चलने की संभावना है और बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है।

 

राजस्थान मौसम, हरियाणा मौसम, पंजाब में मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग रिपोर्ट में यह बताया गया है कि उतराखंड, मध्य महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा में तेज आंधी चलने के साथ बिजली की गरज और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना बताई गई है। वही राजस्थान प्रदेश में भी विभाग रिपोर्ट के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार से मौसम बना रहने की संभावना बताई जा रही है। बारिश के साथ ओलावृष्टि तेज़ आंधी और बिजली कड़कने की संभावना बताई गई है।

 

IMD रिपोर्ट के अनुसार 14 मई तक राजस्थान में बिजली कड़कने और ओलावृष्टि तथा तेज़ आंधी चलने का अनुमान है।

 

व्हाट्सऐप ग्रुप 👉 क्लिक करके जुड़े

See also 👉 Amazon Sale: धमाकेदार ऑफर 15000 से कम में खरीदें, सैमसंग और रेडमी जैसे ब्रांडेड टैबलेट

Exit mobile version