Soyabean Rate Today। आज 20 जनवरी 2025 को सोयाबीन मंडी के भाव में कहीं गिरावट तो कहीं तेजी का रुख देखने को मिला। आज सोयाबीन लातूर प्लांट में ₹10 की गिरावट के साथ 4420 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। वही मंडी के भाव में कोई ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिला..
सोयाबीन के प्लांट भाव में आज हल्की तेजी देखने को मिली है। सूर्य फूड मंदसौर में 4380 रुपए जो की ₹40 प्रति घंटा तेज देखने को मिली मिली टीकमगढ के.पी.सॉल्वेक्स में ₹30 की तेजी के साथ अधिकतम भाव 4360 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। : Soyabean Rate Today..
Soyabean Rate Today। सोयाबीन के मंडी भाव में आज कोई ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। और मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडी खामगांव में सोयाबीन का भाव 3200 से 4150 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। मंदसौर मंडी में सोयाबीन की आवक 1000 क्विंटल की रही और अधिकतम रेट 4360 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। देखें आज सभी अनाज मंडी के ताजा भाव इस प्रकार से रहे।
सोयाबीन का प्लांट भाव ।
लातूर सोयाबीन का भाव 4420 रुपये -10 गिरावट, सोलापुर सोयाबीन भाव 4460 रुपये -10 गिरावट, हिंगोली सोयाबीन भाव 4470 रुपये -10 गिरावट, क्रिश्नूर-नांदेड़ सोयाबीन भाव 4440 रुपये -10 गिरावट रही।
WhatsApp पर जुड़े 👉 क्लिक करके जुड़े
सोयाबीन का मंडी भाव । Soyabean Rate Today
- जालना मंडी सोयाबीन भाव 4000 से 4050 रुपये,
- बार्शी मंडी सोयाबीन भाव 3700 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 3000 बोरी रही।
- दर्यापुर मंडी सोयाबीन भाव 3400 से 4250 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 2000 बोरी रही।
- वाशिम मंडी सोयाबीन 4000 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 2000 बोरी।
- खामगाँव मंडी सोयाबीन भाव 3200 से 4150 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 7000 बोरी रही।
- विदिशा मंडी सोयाबीन भाव 3500 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 1000 बोरी रही।
- गदरवाड़ा मंडी सोयाबीन भाव 3500 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 700 बोरी रही।
- वेरावल मंडी सोयाबीन 3850 से 4175 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 400 बोरी रही।
- सागर मंडी सोयाबीन रेट 3800 से 4275 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 2000 बोरी रही।
- खुरई मंडी सोयाबीन भाव 3700 से 4050 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 800 बोरी रही।
- खातेगांव मंडी सोयाबीन भाव 3900 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 1000 बोरी रही।
- बीना मंडी सोयाबीन भाव 4000 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 1500 बोरी रही।
- अशोकनगर मंडी सोयाबीन रेट 4000 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 2000 बोरी रही।
- मन्दसौर मंडी सोयाबीन भाव 4100 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 4000 बोरी रही। Soyabean Rate Today
- गंजबसौदा मंडी सोयाबीन भाव 4100 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल, आवक 1500 बोरी रही।
मध्य प्रदेश सोयाबीन प्लांट के भाव
देवास मित्तल 4350
टीकमगढ़ के.पी.सॉल्वेक्स 4360 +30 तेजी
सतना बैतूल ऑयल 4390 -10 मंदी
नीमच प्रोटीन 4375
ग्वालियर धीरेंद्र 4390 +5 तेजी
हरदा सालासर 4390 +10 तेजी
मंदसौर सूर्या फ़ूड 4380 +40 तेजी
इसे भी पढ़ें 👉 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए आज से शुरू हुआ आवेदन, जाने अंतिम तिथि में पूरी प्रक्रिया..
मध्य प्रदेश सोया DOC रेट
इंदौर 29000 +500 तेजी
देवास 29500 रूपये,
मन्दसौर 28500 रूपये
SEONI सोनी 29600 रूपये
गुना 30000 रूपये
नीमच 28000 रूपये
इटारसी 30300 रूपये
उज्जैन 32000 रूपये
सागर 29000 रूपये
बैओरा 28600 रूपये
महाराष्ट्र सोया DOC लातूर 30500 रू, नागपुर 30500 रू, गंगाखेड़ 31000 रू, नंदुरबार 32000 रू, अकोला 29000 रू रही।
राजस्थान सोया DOC कोटा 30500 रू +500 तेजी, कानपुर 29800 रू,
मध्य प्रदेश प्लांट वाइज सोया DOC
प्रकाश 29000 रू
सांवरिया 30300 रू
धानुका 28000 रू
एमएस सोल्वेक्स 28300 रू
आर एच 29600 रू
रामा 28000 रू रही।
महाराष्ट्र प्लांट वाइज सोयाबीन DOC
दयाल DOC 29000 रू,
दिसान DOC 32000 रू,
शिवपार्वती 30000 रू,
अष्टकोण 30500 रू,
श्रीनिवास 30000 रू,
बेतूल 32200 रू रही।
WhatsApp पर जुड़े 👉 क्लिक करके जुड़े
इसे भी पढ़ें 👉 सप्ताह के पहले दिन सोना महंगा व चांदी हो गई सस्ती, जाने 24 कैरेट का रेट
Conclusion:- किसान भाइयों आपने आज मंडी न्यूज़ पर जाना Soyabean Rate Today सोयाबीन के प्लांट में मंडी भाव किस प्रकार से रहे। हमारे द्वारा दी गई जानकारी में 100% तक के सत्य होने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले एक बार अपने नजदीक की मंडी में रेट अवश्य पता करें।
मैं अनिल कुमार मंडी न्यूज़ का संस्थापक। मैं इस ब्लॉक पर पिछले तीन से चार साल से लेख लिखने का कार्य कर रहा हूं। मुझे लेख लिखना काफी पसंद है। मंडी न्यूज़ पर आपको बिजनेस, खेती-बाड़ी, टेक्नोलॉजी, ऑटो, गैजेट के साथ प्रमुख खबरें भी देख सकते हैं।