Site icon Mandi News

धनिया की आवक व सोयाबीन, गेहूँ, सरसों, ज्वार सहित रामगंजमंडी के भाव 20 जून को

रामगंजमंडी के भाव

रामगंजमंडी के भाव

राजस्थान की प्रमुख अनाज मंडी रामगंजमंडी के भाव 20 जून को धनिया की कुल आवक 3000 क्विंटल तक रही। मंडी में आज जानेंगे कि सभी जींस धनिया, सोयाबीन, चना, कलौंजी, अलसी, मेथी, गेहूं, मसूर, ज्वार, सरसों, इसबगोल सहित के ताजा अनाज मंडी भाव ( Anaj Mandi Bhav) क्या रहें। आप हर रोज ताजा अनाज मंडी भाव के लिए www.mandinews.in पर विजीट करते रहें।

रामगंजमंडी के भाव (RAMGANJ ANAJ MANDI ) 20 जून 2024

आज अनाज मंडी रामगंज में बदामी धनिया 6400 से 6800 प्रति क्विंटल तक रहा कुल धनिया की आवक 3000 बोरी तक रही। धनिया के रेट में कोई ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिला भाव लगभग स्थिर बने रहे।

 

धनिया आवक 3000 बोरी रही। बदामी धनिया 6400/6800 रूपये प्रति क्विंटल, ईगल धनिया 6800/7200 रूपये, स्कूटर धनिया 7600/8000 रूपये, ग्रीन धनिया 8500/10000 रूपये, सोयाबीन रेट 4400/4580 रूपये, सरसों भाव 5400/5611 रूपये तक रहा।

यह भी पढ़े:-

 

रामगंज में आज चना भाव 6300/6500 रूपये, कलोंजी रेट 15000/18500 रूपये, अलसी भाव 5700/5850 रूपये, मेथी भाव 4800/5150 रूपये, गेंहू भाव 2400/2650 रूपये, मसूर भाव 5700/6000 रूपये, ज्वार रेट 6500/7000 रूपये, ईसबगोल का भाव 10000/13400 रूपये प्रति क्विंटल ।

 

व्हाट्सऐप ग्रुप  क्लिक करके जुड़े

 

रामगंजमंडी के भाव (RAMGANJ ANAJ MANDI ) 20-06-2024: किसान साथियों आज हमने जन की अनाज मंडी रामगंज में सभी जींस की आवक में ताजा फसल की कीमत किस प्रकार से रही। किसान मित्रों बता दे की फसल की तेजी वह मंडी मांग व डिंमाड पर निर्भर करती है। अपना व्यापार अपने विवेक से करें फसल में तेजी मंदी का दौर अक्सर जारी रहता है।

 

Conclusion:- आप लगातार सभी अनाज के ताजा भाव की जानकारी व उनकी तेजी मंदी की रिपोर्ट मंडी न्यूज़ पोर्टल ( Mandinews.in) पर देख सकते हैं। हम आपके लिए हर रोज वेबसाइट पर मंडी के भाव की ताजा अपडेट देने का कार्य कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की त्रुटि से नकारा नहीं जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की खरीदारी या बेचने से पहले मंडी में एक बार रेट अवश्य पता करें।

Exit mobile version